रायपुर Raipur, Chhattisgarh, India: विगत दिनों कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, रायपुर के एन.एस.एस. ईकाई द्वारा ग्राम - सेमरिया में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा द्वारा किया गया।
इस शिविर के दौरान नियमित रूप से प्रभात-फेरी, योगा-व्यायाम, सफाई-अभियान तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया जैसे- टी.के.भोई (ट्रैफिक पुलिस रायपुर) द्वारा ट्रैफिक रूल्स एंव रेगुलेशन पर जानकारी दिया गया, साइबर क्राइम रायपुर द्वारा साइबर क्राइम कैसे होता है एंव साइबर क्राइम से कैसे बचा जाय पर व्याख्यान, डॉ.कमलेश धीवर (सहायक प्रध्यापक सेंचुरी सीमेंट कॉलेज) द्वारा भारत की हानि रहित पौराणिक तकनीकी ज्ञान/वैदिक पद्धति पर व्याख्यान, अवतार नशा मुक्ति केन्द्र रायपुर द्वारा नशे से होने वाली समस्या एंव समाधान पर व्याख्यान। 08 मार्च 2024 को महिला दिवस के उपलक्ष पर एन.एस.एस. के छात्रों द्वारा नारी सशक्तिकरण पर रैली निकाली गयी। कार्यक्रम के दौरान कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, रायपुर के प्राचार्य डॉ.प्रो.एस.के.मौलिक द्वारा स्कूली बच्चों एंव एन.एस.एस. के छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर ग्राम-सेमरिया के सरपंच मनीष नारंग द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एंव संस्थान के सहायक शिक्षक उदय कुमार रजक भी उपस्थित होकर छात्रो को प्रोत्साहित किया। यह जानकारी एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी टोमेश्वर कुमार धीवर द्वारा दिया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva