लखनऊ: शनिवार को 19 रमज़ान को सुबह फज़िर की नमाज़ के बाद मुसलमानों के चौथे खलीफा शियो के पहले इमाम हज़रत अली अलैहिस्सलाम का जुलूस निकाला गया। जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले कर लखनऊ पुलिस की अहम भूमिका रही।
थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में नक्खास चौकी इंचार्ज गौरव बाजपाई की भी रही अहम भूमिका रात से ही अपने क्षेत्र में बार बार पैदल गस्त करते नज़र आए। जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो। काज़मैन कूफे वाली मज़्जित से निकल के बिल्लोच पुरे होते नक्खास अकबरी गेट शिया कॉलेज बजाज़ा होते हुए पाटा नाला पर संपन्न हुआ। मौजूद कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva