दुर्ग Durg,Chhattisgarh,INDIA: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची की चिन्हित प्रति पोस्टल बैलेट ईडीसी की मार्किंग तैयार करने हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दल में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
उक्त अधिकारी-कर्मचारी, नोडल अधिकारी डाकमत्र दशरथ राजपूत आयुक्त नगर निगम चरौदा तथा नोडल अधिकारी चिन्हित प्रति हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य संपादन करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन हेतु नोडल अधिकारी मीना साहू अतिरिक्त तहसीलदार पाटन के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी कृष्णदास बांधे राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम यादव, मनोज नायक। प्रभारी अधिकारी ई. राकेश राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी सुशांत ठाकुर, तुलाराम साहू, राजेन्द्र वैष्णव, टेकराम साहू। प्रभारी अधिकारी नीलकंठ वर्मा के साथ पटवारी केदारनाथ साहू, चिन्मय, शत्रुहन मिश्रा, राजेन्द्र देवांगन। प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार मेहता राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी शंकर लाल टंडन, मनोज भारती, नवीन मिश्रा, सुभाष कुमार साव और रिजर्व में प्रभारी अधिकारी संतोष राय के साथ प्रदीप तिवारी, पी जयालक्ष्मी को ड्यूटी लगायी गई है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva