लखनऊ Lucknow,UP,INDIA: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अपने अधिकृत यात्रियों की सुगम एवम आरामदायक यात्रा हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। गाड़ियों में केवल अधिकृत यात्री ही यात्रा करें एवम प्लेटफार्मों पर केवल अधिकृत यात्रियों का ही आवागमन हो इस विषय को मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने अत्यंत गंभीरता से लिया है तथा उनके कुशल दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा के नेतृत्व मे योजनाबद्ध नीति को निर्धारित कर मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के जांच कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है ।
इन्हीं जांच गतिविधियों के तहत 10 अप्रैल 2024 को टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा मण्डल के उतरेटिया स्टेशन पर किलाबंदी जांच अभियान को संचालित किया गया। इस चेकिंग अभियान के तहत अनाधिकृत/ बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे यात्रियों की सघन जांच की गई एवम उनसे जुर्माना वसूला गया l इस किलाबंदी अभियान के अंतर्गत उतरेटिया स्टेशन पर कुल 206 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से रू 68,850/-की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली गई l इस किलाबंदी अभियान में दो वाणिज्य निरीक्षक, दो मुख्य टिकट निरीक्षक, 31 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवम RPF के 09 कर्मचारी उपस्थित रहे l
इस जांच के दौरान गाड़ी संख्या 14204 लखनऊ - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 14210 लखनऊ - प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12183 भोपाल - माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 04256 लखनऊ - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस की जांच की गई |
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva