Home >> State >> Chhattisgarh

20 April 2024   Admin Desk



रायपुर: कोलंबिया के स्टूडेंट्स का विभिन्न मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों में चयन

रायपुर RAIPUR,CG: विगत दिनों हुए कैंपस सलेक्शन में कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की बी फार्मेसी पाठ्यक्रम के 2023 के पास आउट स्टूडेंट्स डी रवि कुमार एवं दीपक दास का चयन क्रमशः रैली हेल्थकेयर एवं सन फार्मा में हुआ है।  

इसमें दीपक दास का चयन बतौर मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एवं डी रवि कुमार का चयन प्रोडक्ट मैनेजमेंट टीम में बतौर असिस्टेंट मैनेजर हुआ है। चयनित छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन, प्रिंसिपल एवं प्राध्यापक गणों ने शुभकामनायें प्रेषित की है। 

कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की प्लेसमेंट डिवीज़न के अधिकारीयों क्रमशः अतनु भट्टाचार्य, स्वप्निल लाल ,राहुल कुमार एवं सुश्री शिल्पा साहू ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।  

विदित हो कि प्रशिक्षण और प्लेसमेन्ट विभाग और कार्यबल के बीच सम्बन्ध बनाने के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। ऐसा ध्यान में रखते हुए कोलंबिया संस्थान अपने छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट करते हुए उच्चतम कम्पनीयों में कैंपस रिक्रुट्मेन्ट और तकनीकी ट्रेनिग कराने में हमेशा तत्पर है। 

डी रविकुमार का चयन 4.00 लाख की सालाना वेतन तथा दीपक दास का चयन तीन लाख बीस हजार के सालाना वेतन पर हुआ है। 



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva