लखनऊ LUCKNOW,UP: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ व जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिन शनिवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर -1 कीर्ति पाण्डेय, सेक्टर - 4 अरविंद पाल बघेल,सेक्टर - 5 विवेक सिंह, सेक्टर-10 अखिल गुप्ता ,क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह, लखनऊ द्वारा मय स्टॉफ थाना माल अंतर्गत ग्राम रामनगर, बाजार गाँव, नारू खेड़ा में खेतों, बगीचों एवं नहर के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब और 350 किलो लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva