Home >> State >> Uttar Pradesh

30 April 2024   Admin Desk



जन समस्याओं का त्वरित समाधान, नित नई योजनाओं का क्रियान्वयन जनसेवा का मेरा लक्ष्य - डॉ. राजेश्वर सिंह

संवाददाता-संतोष उपाध्याय 

लखनऊ LUCKNOW,UP: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पण, निष्ठा लगन के साथ, निरंतर उपलब्धता व जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान से जन सेवा की नई इबारत लिख रहे हैं। रविवार को जनसेवा के उनके इस संकल्प को तस्दीक करता दृश्य देखने को मिला जब छुट्टी के दिन भी विधायक की अलग अलग टीमें अलग अलग रूपों में जनहित के कार्य करती नजर आई। 

डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनी नगर में ताराशक्ति निःशुल्क रसोई संचालित है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 4000 लोगों को पौष्टिक भोजन  उपलब्ध कराया जाता है, विधायक की एक टीम सुबह लोकबंधु चिकित्सालय और पराग चौराहा, निकट विधायक कार्यालय आशियाना में भोजन वितरित करती नजर आई। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक रविवार को एक ग्राम पंचायत में आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनीं जाती हैं, रविवार को 70वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के अंतर्गत विधायक राजेश्वर सिंह की एक टीम ने ग्राम पंचायत नूर नगर भदरसा वासियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र व यथोचित समाधान हेतु आश्वस्त किया। 21वीं सदी भारत की युवा शक्ति की है, भारत की बेटियों की है, सरोजनीनगर में विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयास से 123 बॉयज यूथ क्लब स्थापित किए जा चुके है, गर्ल्स यूथ क्लबों की स्थापना भी शुरू हुई है, रविवार को विधायक की एक टीम ने नूर नगर भदरसा और चंद्रावल में ऊर्जावान बेटियों के लिए यूथ क्लबों की स्थापना कर स्पोर्ट्स किट प्रदान की, जिसके साथ सरोजनी नगर में कुल 7 गर्ल्स यूथ क्लबों की स्थापना हो चुकी है। 

इस बीच लोनहा, खुर्रमपुर, अंधपुर उमराव तथा पिपरसंड के सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में आग लगने की सूचना मिली जिसपर विधायक की एक टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और अग्नि का शमन करवाया। जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उनसे बात कर समुचित सरकारी सहायता का आश्वासन दिलाया, क्षेत्रीय नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला तथा अन्य राजस्व टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।

आशियाना स्थित पराग चौराहे पर अनुभवी सदस्यों और अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का 24 घंटे संचालित कार्यालय है, एक टीम कार्यालय पर दिनभर लोगों से मिलती रही, उनकी समस्याओं का समाधान करती नजर आई। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह स्वयं माइक्रो लेवल पर चुनाव प्रबंधन देख रहे हैं, उनकी टीम भी लगातार जन संपर्क कर रही है, रविवार को एक टीम राजनीतिक, सामाजिक कार्यों में सहभागिता के साथ ही विभिन्न वैवाहिक समारोहों में शिरकत करती नजर आई। इस संबंध में डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है, सरोजनीनगर परिवार के लिए 24 घंटे उपलब्धता, जनसमस्याओं का समाधान, सर्व कल्याण की नित नई योजनाओं का क्रियान्वयन, यही जनसेवा का मेरा सपना, लक्ष्य और संकल्प है। टीम के सभी सदस्यों के लिए पूरा सरोजनीनगर एक वृहद परिवार है, इस प्रचंड गर्मी में अवकाश के दिन भी जनसेवा को समर्पित, टीम के सभी सम्मानित सदस्यों का आभार।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva