May 01, 2024   Admin Desk   



घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण 01 मई से शुरू

* 3 मई तक करा सकते है पंजीयन

महासमुंद MAHASAMUND,CG: बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण 01 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। 

निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 03 मई 2024 तक पंजीयन करा सकते है। 

पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है। 



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE