संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP: आजकल जहां प्रदूषित वातावरण और उचित खानपान न करने से इंसान का आम जीवन प्रभावित हो रहा है, और लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे है। उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद इलाज पर विशेष बल दिया जा रहा है, और आयुर्वेद इलाज के महत्व को विशेषज्ञों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। बेहतर सेवाएं देने हेतु कई लाभान्वित योजनाएं भी चलाई जा रही है, और रोगियों को कम दरों में लाभ भी पहुंच रहा है।
इसी क्रम में लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित चन्द्रावल में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं आयुष हेल्थ एंड योग वेलनेस सेन्टर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बबीता केन एम.डी (ए वाई) ने बताया कि चिकित्सालय के क्षेत्रांतर्गत रहने वाले जनमानस को आयुर्वेद और योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ आयुर्वेद के प्रयोजन स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा तथा रोगी के रोग को दूर करना है। आपको आयुर्वेद एवं योग के सिद्धान्तों, जीवनशैली, आहार के नियमों, ऋतुचर्या, दिनचर्या, औषधीय पौधों और किचन के मसालों के विभिन्न रोगों में उपयोगिता सम्बन्धित जानकारी देने का प्रयास किया जाता है। जिससे कि बिना किसी साइड इफेक्ट्स के जड़ से रोग को ठीक किया जा सकता है। आयुर्वेद इलाज के साथ-साथ योग द्वारा भी स्वस्थ रहने के टिप्स दिए जाते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva