May 07, 2024   Admin Desk   



शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए यूटिलिटी जोन के बीएसपी अधिकारी एवं कर्मचारी

सेल-भिलाई: इस्पात संयंत्र में विगत दिनों आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में, यूटिलिटी जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) ए के जोशी ने की। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए, कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में, अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए, सहायक महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) मनीष प्रकाश होरो को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चीफ मास्टर आपरेटर (ओ पी – 2) चैन दास टड़न एवं आपरेटर सह तकनीशियन (जल प्रबंधन) मोहम्मद पैगम्बर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यूएमडी) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (ओ पी-2) मोहम्मद नदीम खान, महाप्रबंधक (पीएलईएम) एम वी बाबू, महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) एस के क्षत्री, महाप्रबंधक (सीएएस एवं सीडब्ल्यूपी) सुमंत भट्टाचार्जी उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। 

कार्यक्रम की मेजबानी कार्मिक अधिकारी- उप प्रबंधक (कार्मिक- पी एंड ई) गिरीश कुमार मढ़रिया ने की। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक (शक्ति एवं विद्युत) मिहिर मनोहर, एमटीए (कार्मिक) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार कटहरे द्वारा किया गयाI



Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE