भोपाल BHOPAL,MP: तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए सीहोर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों बुधनी, इछावर और सीहोर में 4 हजार 500 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी अधिकारी कर्मचारियों को मानदेय 45 लाख रूपये का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही उनके खाते में कर दिया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस अभिनव प्रयोग की सराहना की है।
मतदान संपन्न कराकर मतदान दल वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर मतदान सामग्री जमा करने पहुंचने पर अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं।
श्रीमती प्रतिमा सिंह ठाकुर, राजेश कुमार, अशोक पवार, एम.एल. ऊईके सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इस तरह मतदान समाप्ति के पहले उनके मानदेय का भुगतान मिला है, यह सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva