13 May 2024   Admin Desk



लखनऊ में रैली द्वारा वोट देने के प्रति किया गया जागरूक अभियान

लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय 

लखनऊ LUCKNOW,UP: राजधानी लखनऊ में होने वाली पोलिंग वाले दिन पिछली पोलिंग के मुकाबले इस बार की वोटिंग अधिकतम कराने के लिए टैम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा, लखनऊ और दैनिक समाचार अमर उजाला द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को प्रातः रविंद्रालय चौराहा चारबाग़ पर लखनऊ की जनता व ऑटोरिक्शा संचालको को मौखिक एवं ऑटोरिक्शा की रैली के माध्यम से वोट देने के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम के शुरुआत में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मुख्य अतिथि, गुंजिता अग्रवाल आईएएस-विशिष्ट अतिथि, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि का संयुक्त मोर्चा के उपस्थित सभी पदाधिकारियों व अमर उजाला के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने उपस्थित सैकडो ऑटोरिक्शा संचालको व जनता से अबकी बार लखनऊ की पोलिंग 70% तक करने का आह्वान किया ताकि रिकॉर्ड कायम किया जा सके और वोटिंग वाले दिन सब काम छोड़कर अनिवार्य रूप से वोट देने की  शपथ भी दिलाई। 

इसके साथ जिलाधिकारी ने 20 मई को होने वाली पोलिंग के दिन ऑटोरिक्शा, टैम्पो व ई-रिक्शा को शशुल्क संचालन करने की अनुमति देने की बात भी कही ताकि साधन के अभाव में कोई मतदान करने से वंचित न रह जाय। 

कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी ने मतदान बढ़ाने के स्लोगनों की छपी हुई टी-शर्ट्स-कैप पहने ऑटोरिक्शा संचालको और मतदान बढ़ाने संबंधित स्लोगनों से युक्त 200 ऑटोरिक्शा की रैली को रवाना किया।  इतनी कड़ी धूप के बावजूद संयुक्त मोर्चा व अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में और धैर्य से मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने से अभिभूत होकर जिलाधिकारी द्वारा सभी ऑटोरिक्शा संचालको को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

संयुक्त मोर्चा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम व रैली में शामिल सभी ऑटोरिक्शा पर मतदान के प्रति जागरूक करने वाले विनायल की ब्रांडिंग की गई और उपस्थित सभी ऑटोरिक्शा संचालको को मतदान के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगनों की छपी हुई टी-शर्ट व कैप का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पंकज दीक्षित अध्यक्ष राजेश राज महामंत्री, किशोर वर्मा उपाध्यक्ष, पीयूष वर्मा उपाध्यक्ष, सोनू रावत, नौशाद अली प्रचार मंत्री, राघवेंद्र सिंह संगठन मंत्री, जगदीश तलरेजा (कार्यालय मंत्री), आशुतोष जायसवाल, नरेश ग्रोवर, राजपाल सिंह, सोनू सरदार, मारिफ अली खान, अजय प्रताप सिंह 'मुन्ना', हयात अली खान, संतोष जायसवाल, सतनाम सिंह, आरिफ खान, दर्जनों यातायात सहायको सहित सैकड़ों ऑटोरिक्शा संचालक मौजूद थे। 

कार्यक्रम में मंच का संचालन व कार्यक्रम का समापन जिया रॉय ने किया। 



Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE