14 May 2024   Admin Desk



CG NEWS: सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोलंबिया ग्लोबल स्कूल की 100% सफलता

रायपुर RAIPUR,CG: सोमवार दोपहर सीबीएसई ने 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। सीबीएसई ने फरवरी और मार्च के महीनों के दौरान परीक्षाएँ आयोजित कीं, पिछले कुछ दिनों से परिणाम का इंतजार किया जा रहा था। कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ शानदार प्रदर्शन किया। यह निश्चित रूप से स्कूल के लिए गर्व का क्षण था। 

क्योंकि यह कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के दसवी की तीसरी बैच थी और सभी छात्र शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। आँचल यादव (91%), आदित्य साहू (90.8%), इशिका तिवारी (90.6%), सितांशु डहरिया (90.2%) और अनीषा धुरंधर (88.4%) 10वीं कक्षा के टॉपर रहे।

कक्षा 12 के दूसरे बैच ने भी 97 प्रतिशत सफलता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साइंस ग्रुप से रिद्धिमा तनवानी (87.6%),  आशु साहू (80.4), तौफीक खान (75.2%), आर्यन सिंह (71.6%) और सुधांशु झा (71.6%) टॉपर रहे तथा कॉमर्स ग्रुप से कुणाल साहू (85.2%),  खुशबू साहू (82.2%), वैभव वर्मा (79.2%), आँचल सिन्हा (79%), श्रेयांश चंद्राकर (75.6%), और हर्ष नाकरानी (74.6%) टॉपर रहे।



Advertisement





Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE