14 May 2024   Admin Desk



संभागायुक्त ने शासकीय मेडिकल कालेज संबंध चिकित्सालय का किया निरीक्षण

राजनांदगांव RAJNANDGAON,CG: संभागायुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय पेण्ड्री राजनांदगांव का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, डीन शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गहिने उपस्थित रहे। संभागायुक्त दुर्ग संभाग राठौर ने केजुएल्टी वार्ड, ओ.टी. एवं सर्जिकल वार्ड का अवलोकन किया। इसके साथ ही मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के किचन को मॉड्यूलर किचन बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध मिलना चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने ओपीडी का अवलोकन कर प्रतिदिन आने वाले ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बहुत अच्छा बना है। यहां स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी अधोसंरचना बनी है। इसका सही तरीके से उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रदीप बेक, सहायक अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी सहित चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Advertisement





Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE