कोण्डागांव KONDAGAON,CG: 14 मई से 03 जून 2024 तक खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा शुभारंभ किया गया। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जूडो, कराटे, तीरंदाजी फुटबाल, कुश्ती खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेल प्रशिक्षण शिविर केवल जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने टेबल टेनिस, फुटबॉल एवं बैडमिंटन खेल संघों और उनके खिलाड़ियों को खेल समाग्रियों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, डीएमसी महेन्द्र नाथ पाण्डे सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE