बेमेतरा BEMETARA,CG: जिला-बेमेतरा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष उक्त आयोजन में आवेदन 31 अगस्त 2024 तक केवल ऑनलाईन माध्यम से लिये जायेगें। जिले से उक्त संबंध में आवेदन ऑनलाईन भरा जाना है। भारत सरकार का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित मान्यता देने के लिए हर साल प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) आयोजित करता है जिन्होनें बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, एंव संस्कृति और नवाचार जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के पात्र है।
यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में दिये जाते है। पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्राप्त करने का पोर्टल (https://awards.gov.in) 01 अप्रैल 2024 को लाइव कर दिया गया है। कोई भी बच्चा जिसकी आयु 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष (संबंधित वर्ष की 31 जुलाई को से अधिक नहीं है, जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।
पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल इस उदेश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाईन पोर्टल https://awards.gov.in पर प्राप्त किए जाएगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार उन युवा बहादुरों को प्रदान किए जाते है जिन्होंने दूसरों के लिए असाधारण बहादुरी के निस्वार्थ कार्य किए है और असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों को प्रदान किया जाता है। जो रोल मॉडल है और जिनका व्यापक और दृश्य प्रभाव पडा है। खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर्यावरण, कला और संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्र में समाज में जो राष्ट्रीय स्तर पर उचित मान्यता के योग्य है, उन्हें वीरता पुरस्कार एंव उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
क्त संबंध विस्तृत जानकारी https://awards.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva