रायपुर RAIPUR,CG: कलिंगा विश्वविद्यालय ने आज 18 मई 2024 (शनिवार) को द प्रोग्रेस (श्री अरबिंदो योग और नॉलेज फाउंडेशन की एक इकाई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। (एमओयू) का उद्देश्य शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा देने, सहयोगात्मक अनुसंधान, छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम और द प्रोग्रेस के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के संचालन के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय की सहायता करना है।
द प्रोग्रेस श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन की एक पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता और मूल्यों को समृद्ध करना है। उनका लक्ष्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है जहां उत्कृष्टता, सामयिक प्रासंगिकता और सभी हितधारकों की भागीदारी को बढ़ावा देना हैं।
समझौता ज्ञापन पर द प्रोग्रेस, प्रबंध निदेशक डॉ. समरेंद्र मोहन घोष और कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने हस्ताक्षर किए। इस सहयोग की मूल अवधारणा और उद्देश्य संस्थानों के बीच अनुसंधान/ निरंतर शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva