नई दिल्ली NEW DELHI: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा और बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।
ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी आज मतदान हो रहा है। सुचारू और पारदर्शी मतदान के लिए 94 हजार 732 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 47 हजार से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सभी प्रबंध किए हैं। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी, रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर से लेकर बिजली तक की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके। संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और राज्यों से कहा गया है कि वे गर्मी को देखते हुए पर्याप्त प्रबंध करें।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva