रायपुर RAIPUR,CG: आज युवा संस्था में यूथ ट्रेनिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। युवा में आयोजित आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन राव, निदेशक (कार्मिक) (से.नि.), कोल इंडिया, विशिष्ट अतिथि दीपक शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक, इंडियन ओवरसीज बैंक थे आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षाविद् मुकेश शाह ( ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर) थे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत युवा सदस्यों द्वारा सूत की माला, शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुकेश शाह ने कहा कि दिन की शुरुआत में एक प्यारी सी मुस्कान आपको एक अलग ही तरह की प्रेरणा और उत्साह से भर देती है। उसी प्रकार रात में सोने के पूर्व की मुस्कान आपको सुकून भरी नींद का अहसास कराती है। सकारात्मक विचार से बढ़कर कोई भी एनर्जी ड्रिंक नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सफलता मिले ये जरुरी नहीं है। किसी लक्ष्य को लेकर चलने पर मिली असफलता से घबराने की बजाय उसे सफलता की पहली सीढ़ी मानकर अपना प्रयास फिर एक बार पूरी शक्ति से करना चाहिए। किसी भी काम में असफलता से अपने लक्ष्य को नहीं बल्कि तरीका बदलना चाहिए। जीवन में दुसरों को बदलने के पहले खुद को बदलने की तैयारी पहले करना चाहिए। यदि ज़िद ही करना है तो खुद को बदलने की ज़िद करना चाहिए। "एक युद्ध -खुद के विरुद्ध " करते हुए स्वयं की शक्ति को पहचान कर अपने प्रयास, कार्यशैली, दिनचर्या, तरीका आदि बदलकर सफलता के मार्ग पर पंहुचा जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि सिर्फ बड़ा बनने का सपना देखना ही काफी नहीं है बल्कि उसे पूरा करने के लिए योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करना पड़ता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक शुक्ला ने कहा कि आज के इस स्वार्थ से भरे दुनिया में निस्वार्थ भाव से चल रहे युवा संस्था को काम करते देखकर सुखद आश्चर्य होता है। उन्होंने वादा किया कि वे भविष्य में युवा से जुड़कर नियमित रूप से जुड़कर अपनी सेवाएं देंगे।
कार्यक्रम के अंत में युवा संस्था के संस्थापक एम राजीव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है।
आज के कार्यक्रम में भोपाल से द्रोहित शिवहरे, दल्ली-राजहरा से कौशल वर्मा, श्रम विभाग में कार्यरत विजय साहू के अलावा युवा के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva