लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में राजधानी में दिन सोमवार को मतदान किया गया। जिसका पोलिंग प्रतिशत लोक सभा 35 लखनऊ में लगभग 51%, और पोलिंग प्रतिशत लोक सभा 34 मोहनलालगंज में लगभग 66% तक रहा। सरोजनीनगर क्षेत्र के सभी बूथों पर एडीसीपी साउथ, एसीपी कृष्णानगर, थाना प्रभारी सरोजनी नगर सहित अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सभी संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । संवेदनशील बूथों में नटकुर, रहिमाबाद, गहरू, पीपरसैंड, रूपखेड़ा, दरोगा खेड़ा और थाना बंथरा के पहाड़पुर मतदान सहित कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी शशांक सिंह, बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा, शैलेन्द्र गिरि सरोजनी नगर थाना प्रभारी, बंथरा थाना प्रभारी हेमंत राघव मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज़ स्वरूप सिंह ने बताया कि इन संवेदन शील बूथों पर पुलिस फोर्स लगातर निगरानी रखने का काम कर रही है। जिससे आने वाले मतदाता को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो , हमारी पुलिस लगातार इन पोलिंग बूथ पर सजग रहेगी। किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए और प्रत्येक मतदाता अपना मतदान स्वतंत्र होकर कर मतदान कर सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva