रायपुर RAIPUR,CG: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर आईसीएमएआई-रायपुर चैप्टर लाइफ केयर ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 28 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा। यह शिविर आईसीएमएआई-रायपुर चैप्टर, आर-7 सेक्टर-2, अवंती विहार में आयोजित होगा।
प्रत्येक दान अधिकतम तीन जीवन बचा सकता है। आपका दान सुनिश्चित करता है कि सर्जरी, आपात स्थिति और पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिए रक्त उपलब्ध हो रक्तदान करने से दानकर्ता की भी हानिकारक लौह भंडार कम करे कैंसर का खतरा को घटाता है और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। रक्त दान प्रत्येक व्यक्ति जो 18-65 वर्ष की आयु का हो और वजन कम से कम 50 किलो एवं अच्छा स्वास्थ्य है और अच्छा महसूस कर रहा हैं तो रक्त दान का महान कार्य कर सकते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva