Home >> State >> Uttar Pradesh

01 June 2024   Admin Desk



मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ प्रयागराज संगम रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय 

लखनऊ: आगामी कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में की जाने वाली पूर्व तैयारियों, यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए लागू की जाने वाली यात्री प्रबंधन की नीतियों और संरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं से अवगत होने के लिए 31 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-प्रयागराज संगम  रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सूक्ष्मता से निरीक्षण किया I 

उन्होंने प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ पर चल रहे कार्यों जैसे निर्माणाधीन नए फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म संबंधी कार्य, यात्रियों हेतु होल्डिंग एरिया, संरक्षा उपाय, स्वच्छता एवं प्रकाश की व्यवस्था, यात्रियों के स्टेशन एवं परिसर में सुगम प्रवेश एवं निकास संबंधी नीतियों एवं  मेला अवधि में अपार संख्या में आने वाले यात्रियों की संभावना को देखते हुए यात्री प्रबंधन के उपायों, स्टेशनो एवं परिसर के सौंदर्यीकरण,हरित पर्यावरण का वातावरण निर्मित करना एवं स्टेशन भवन जैसे अनेक बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया तथा इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये I 

उन्होंने समस्त विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने की बात को प्रमुखता से कहा I निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ से ऊंचाहार होकर प्रयाग रेलमार्ग पर पड़ने वाले मानवरहित समपार फाटकों पर संरक्षा सम्बन्धी निर्देश पारित किए तथा 

इस रेलखंड पर उत्तर रेलवे प्रयागराज क्षेत्र में निर्मित किए जाने वाले LC संख्या 77/SPL पर रेल अन्डर ब्रिज , LC संख्या 76/SPL पर रेल ओवर ब्रिज , LC-1/C (फाफामऊ जं.-अटरामपुर) पर रेल ओवर ब्रिज, फाफामऊ यार्ड मे लखनऊ छोर पर स्थित 2 लेन के रेल ओवर ब्रिज के चौड़ीकरण एवं प्रयाग जं. पर स्थित दिव्यांगजन हेतु मुख्य प्रवेश द्वार से द्वितीय प्रवेश द्वार को मिलाने वाले 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के  कार्य को परखा। 

इसके अतिरिक्त वापसी पर उन्होंने माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-अमेठी–रायबरेली से होकर लखनऊ आने वाले रेल खंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए संरक्षा का अवलोकन किया तथा ग्रीष्म काल के दौरान ट्रैकों के उचित रख रखाव के निर्देश पारित किए l 

इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा एवं शिवेन्द्र शुक्ला सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva