लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP: भीषण गर्मी और लू को देखते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल की अगुवाई में अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनसमुदाय को गर्मी से राहत देने के लिए पानी, शर्बत और मीठे के साथ बैठने की भी व्यवस्था शुरू हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस व्यवस्था का शुभारंभ किया और लोगों को पानी और मीठा दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में जनसमुदाय को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए शामियाना लगवाकर लोगों को मीठा और पानी के साथ बैठने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था अगले 25 दिनों तक रहेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लू और गर्मी से बचाव के लिए जरूरी है कि खूब पानी पीयेँ चाहे प्यास लगी हो या न लगी हो। चाय, कॉफी, एल्कोहॉल, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से दूरी बनाएं | यह शरीर में निर्जलीकरण करते हैं | इसकी जगह बेल का शर्बत, आम का पना, छाँछ, फलों का रस, नींबू पानी, ओआरएस और लस्सी का सेवन करें। घर से बाहर निकलते समय अपने पास छाता और पानी की बोतल जरूर रखें। कोशिश करें कि दोपहर 12 से तीन बजे के बीच घर पर ही रहें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva