Home >> National

02 June 2024   Admin Desk



प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने आज देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा  के लिए एक बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री को मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार जानकारी दी गई कि राजस्‍थान, गुजरात, और मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है। इस वर्ष मॉनसून सामान्‍य रहने की संभावना है और देश के अधिकतर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक वर्षा हो सकती है जबकि प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्‍सों में सामान्‍य से कम वर्षा हो सकती है।

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि आग से संबंधित घटनाओं से निपटने और उन्‍हें रोकने के लिए पर्याप्‍त अभ्‍यास नियमित तौर पर अवश्‍य किए जाने चाहिए। अग्नि जांच और अस्‍पतालों तथा अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर बिजली सुरक्षा की जांच नियमित तौर पर अवश्‍य की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को जंगलों की आग की समय पर पहचान करने और इसके प्रबंधन से संबंधित पोर्टल वन अग्नि की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva