Home >> State >> Uttar Pradesh

06 June 2024   Admin Desk



विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की सहभागिता, पर्यावरण सम्बन्धी शपथ सहित विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

संवाददाता संतोष उपाध्याय 

लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरित क्रांति की दिशा में अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए बुधवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों  पर विश्व पर्यावरण दिवस को अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया I”भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण की रोकथाम एवं सूखे से निपटान” की थीम पर आयोजित इस दिवस विशेष का प्रमुख आयोजन लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया I जिसमें मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर सर्वप्रथम गांधी उद्यान में पहुंचकर वृक्षारोपण किया ,जिसमे मंडल के अन्य शाखाध्यक्ष एवं अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता की I इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन प्रथम श्रेणी पोर्टिको में हुआ, जहां उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संबंधी शपथ दिलाई एवं इस अवसर पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को प्रस्थान संकेत दिया I 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के समक्ष मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा पर्यावरण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की सजीव प्रस्तुति की गई I मण्डल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर पोर्टिको में लगाई गई स्वच्छता सामग्री, स्वच्छता संयंत्रों एवं उपकरणों के एक डिस्प्ले का निरीक्षण भी किया I इसके उपरांत इन्हीं गतिविधियों के तहत मण्डल रेल प्रबंधक ने यात्रियों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करते हुए यात्रियों के मध्य कपड़े से निर्मित बैग वितरित किए I

इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के अगले चरण में  मण्डल  रेल प्रबंधक, मंडलीय कार्यालय  के सभागार में आयोजित सेमिनार में  सम्मिलित हुए I इस सेमिनार में डॉ. बी. आर. अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ  के समाज शास्त्र विभाग के डीन, प्रोफेसर श्री मनीष वर्मा ने ‘पर्यावरण पर मानव व्यवहार का प्रभाव ‘ विषय पर अपना व्याख्यान दिया तथा हरित क्रांति और अनुकूल पर्यावरण को बढ़ावा देने संबंधी अनेक बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक मंथन किया गया I

 इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत इस दिवस विशेष पर अपनी सहभागिता को प्रदर्शित करते हुए उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षा, श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा एवं संगठन की अन्य पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण करके पर्यावरण दिवस को हर्ष के साथ मनाया गया I मण्डल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक,वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी द्वारा सभी को पर्यावरण की शपथ दिलाई गई एवं वृक्षारोपण करते हुए अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया I

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा  ने अवगत कराया कि पर्यावरण का उचित संतुलन ही स्वस्थ एवं आदर्श जीवन का आधार है I उन्होंने बताया कि वृक्षों को संरक्षण देकर,उनका  पोषण करके एवं हरियाली की दिशा में अपना सक्रिय योगदान देकर ही पर्यावरण के संतुलन को स्थापित किया जा सकता है I उन्होंने मंडल के प्रत्येक स्थल एवं स्थान को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष बल देते हुए समस्त कर्मचारियों का आवाहन किया एवं उनसे अपेक्षा की कि वे सभी अपने रेल कार्य के दौरान आने जाने वाले यात्रियों को पर्यावरण के विषय में जागरूक  करते हुए पर्यावरण के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दें एवं अपने कार्यस्थलों, आवासों एवं उपयुक्त स्थानों पर अधिकाधिक वृक्षारोपण करके इस विषय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का संवहन करें, ताकि सभी के सम्मिलित प्रयासों से इस विश्वव्यापी हरित क्रांति आन्दोलन के उद्देश्य और लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके I इस अवसर पर मण्डल के सभी विभागों के शाखाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपास्थित रहे I



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva