15 June 2024   Admin Desk



विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाले चिकित्सकों एवं सीआरपीएफ बटालियन के जवानों का किया गया सम्मान

रायपुर: पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाले चिकित्सकों एवं सीआरपीएफ बटालियन के जवानों का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरविंद नेरल एवं अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम की उपस्थिति में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले चिकित्सकों, चिकित्सा छात्रों और सीआरपीएफ बटालियन के जवानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदाता सम्मान समारोह के अवसर पर 124 बार रक्तदान कर चुके चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि रक्तदान एक बेहद पुनीत कार्य है। कोई भी स्वस्थ वयस्क पुरुष तीन माह में एक बार तथा महिलाएं चार माह में एक बार रक्तदान कर सकती हैं। समय- समय पर रक्तदान कर स्वैच्छिक नियमित रक्तदाता कोई भी बन सकता है। इसके लिए आयु 18 से 65 वर्ष, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक तथा शरीर का वजन 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए। 

डॉ. नेरल ने कहा कि मानव रक्त न तो किसी कारखाने में बनाए जा सकते हैं, न ही खेतों में उगाए जा सकते हैं और न ही जानवरों से प्राप्त कर सकते हैं, मानव रक्त का विकल्प केवल मानव रक्त ही है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने ऑटोलोगस ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बारे में भी जानकारी दी। सीआरपीएफ बटालियन रायपुर सीजी सेक्टर के बहादुर जवानों में उमेश कुमार, मुलागापाका साई, धर्मेंद्र कुमार, नौशाद अली, दिलीप मस्कोले, रविन्द्र दसरत, रूपज्योति डेका, पंकज पेगु, मनोज कुमार और सुरेंद्र डिडेल ने रक्तदान किया। इसके लिए उनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके उत्साहवर्धन के लिए सीआरपीएफ के हरीश मेहरा और जागेश्वर भगत उपस्थित रहे। 

मॉडल ब्लड बैंक सेंटर के डॉ. अविरल मिश्रा ने नियमित रक्तदान करने के लिए चिकित्सकों, चिकित्सा छात्रों एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा पांडे एवं डॉ.वनिता भास्कर के द्वारा किया गया। 

इन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. विजय कापसे, डॉ. सूदित पाल, डॉ. अविरल मिश्रा, डॉ. पुष्कर चौधरी, डॉ. आकाश लालवानी, डॉ. कुशल चक्रवर्ती, डॉ. प्रांकुर पांडे, डॉ. देवप्रिया रथ, डॉ. पीयूष भार्गव, डॉ. प्रेम चौधरी, डॉ. शिल्पा भार्गव और डॉ. रीति शर्मा। ये सभी ऐसे रक्तदाता हैं जिन्होंने 20 से अधिक बार रक्तदान किया है। 



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva