संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कर कमलों द्वारा दिन शुक्रवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय को स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय योगदान हेतु ‘रक्तदान सेवा सम्मान पत्र’ प्रदान करके सम्मानित किया गया I मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीमती संगीता सागर ने मंडलीय चिकित्सालय का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान पत्र प्राप्त कियाI
ज्ञात हो कि विश्व रक्तदाता दिवस के सुअवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मण्डलीय चिकित्सालय को यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया I मानव जीवन को बचाने हेतु सदैव तत्पर रहते हुए मंडलीय चिकित्सालय द्वारा निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रमों का संचालन करते हुए अपना सराहनीय योगदान दिया जाता हैI
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने मंडलीय चिकित्सालय को इस अभूतपूर्व उपलब्धि की हार्दिक बधाइयाँ दीं तथा अवगत कराया कि चिकित्सालय स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में सदैव अग्रणी रहते हुए संकल्पित भावना से अपना कार्य करता है I उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी चिकित्सालय इसी प्रतिबद्धता एवं समर्पण से यह कार्य करता रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva