रायपुर RAIPUR,CG: 'तन को चुस्त बनाइये, काया रखें निरोग’ इसी मंगल कामना के साथ कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग व अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया गया । विद्यालय के योग शिक्षक नामेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संगीत शिक्षक रमन सैनिक ने मधुर संगीत की प्रस्तुति दी।
इस योग दिवस पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया तथा विद्यालय के प्राचार्य आईवन स्मिथ, डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा व सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया और छात्रों को योग करने के लिए प्रेरित किया। श्री नामेश के द्वारा विभिन्न तरह के आसन अर्ध चंद्रासन, त्रिकोणासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशांक आसन, सेतुबंधासन व योग बताए गए तथा इन आसनों से होने वाले लाभ भी बताए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आइवन स्मिथ ने छात्र- छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की। कार्यक्रम का अंत शांति पाठ के द्वारा किया गया “सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख भाग भवेत।”
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva