संवाददाता संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा निर्धारित ‘‘'योग स्वयं और समाज के लिए“ थीम पर जन शिक्षण संस्थान लखनऊ एवं इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के कार्मिकों सहित जनपद के समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों में योगाभ्यास करा कर शरीर में होने वाली ब्याधियों से निजात पाने वाले योगासनों की जानकारी दी गयी।
संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे के निर्देशन में योगाभ्यास कराते हुए योग के प्रति जागरुक किया। योग गुरु आई.पी. गुप्ता एकाउन्टेन्ट कम मैनेजर ने व साक्षरता निकेतन के प्रसाशनिक अधिकारी सुधाकर मान सिंह ने भी योग प्रदर्शन के माध्यम से योग मुद्राओं का अभ्यास कराया।
संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया कि योग दिवस में संस्थान परिसर सहित संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों में लगभग 200 प्रशिक्षणर्थियों एवं लाभार्थियों को सामूहिक योगाभ्यास से लाभान्वित किया गया।
एक ओर कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने मोहनलागंज एवं दूसरी ओर सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्र ने संसथान परिसर में योग कराया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva