रायपुर RAIPUR,CG: राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा "रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता- 2024" का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता में 5 से 7 जुलाई तक सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालक एकल, यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालिका एकल एवं यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक एकल, यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 06 वर्गों में प्रतियोगिता होगी जिसकी प्रविष्टि की अंतिम तिथि 2 जुलाई (सायं 7 बजे तक) है तथा 12 से 14 जुलाई तक यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक एकल, यूथ UNDER-19 (यूथ) बालिका एकल, यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक एकल, यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका एकल एवं यूथ UNDER-11 (होप्स) बालक एकल तथा यूथ UNDER-11 (होप्स) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 06 वर्गों में प्रतियोगिता होगी जिसकी प्रविष्टि की अंतिम तिथि 9 जुलाई (सायं 7 बजे तक) है।
प्रतियोगिता में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित "रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता" एवं "रायपुर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप" (दोनों में से किसी भी एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता) में भाग लेने वाले पंजीकृत खिलाड़ियों का चयन/प्रविष्टी ही रायपुर में 03 से 06 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली “22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2024” हेतु स्वीकार की जावेगी, जिसमें जिला के अन्य टूर्नामेंट को शामिल नहीं किया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम सायं 6 से 8 बजे के मध्य सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आकर प्रदीप जोशी (मो. 99810-55577) एवं प्रवीण निरापुरे (मो. 98271-82959) को लिखा सकते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva