रायपुर: भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के आधा दर्जन गावों में छापा मारा। एजेंसी ने शुक्रवार देर रात छापे मारे। इस दौरान एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी जब्त की गई।
एनआईए ने कांकेर जिले के सुदूर गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में छापा मारा। एजेंसी 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बात दें कि एनआईए बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में एनआईए ने दो दिन पहले भी बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा था।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva