.webp) 
                                                                            
                                                
                                                
                        रायपुर: राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन मुंबई-महाराष्ट्र में किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत भर के खिलाड़ियों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। रायपुर से कोलंबिया ग्लोबल स्कूल से सात खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ दल का प्रतिनिधित्व कियाl खिलाड़ियों में साक्षी वर्मा ने 18 से 49 वर्ष, महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान कांस्य पदक प्राप्त किया।
अन्य खिलाड़ियों में 9 से 11 वर्ष बालिका वर्ग में कनिष्का वर्मा , 12 से 14 वर्ष बालिका वर्ग कनिष्का वर्मा व वीणा सिंग ठाकुर, 12-14 वर्ष बालक वर्ग में रुद्र सिंग ठाकुर, 15-18 वर्ष बालिका वर्ग में संस्कृति व राहिनी प्रसाद ने भी उत्तम प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी आगामी योगा वर्ल्ड कप , दिसंबर 2024 (सऊदी अरब) के लिए चुने गये l
कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, प्राचार्य आईवन स्मिथ, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जदवानी, सचिव हरजीत सिंग हूरा व खिलाड़ियों के योग कोच नामेश कुमार साहू सहित समस्त कोलंबिया प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी व भावी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva