Home >> State >> Uttar Pradesh

17 July 2024   Admin Desk



लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस, सिद्ध पोर्टल पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

संवाददाता संतोष उपाध्याय 

लखनऊ: कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान (साक्षरता निकेतन) लखनऊ द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न कौशल केन्द्रों में अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा कौशल दिवस मनाया गया। एक ओर साक्षरता निकेतन परिसर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ‘‘सिद्ध पोर्टल जागरुकता कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया। 

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश साहू एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने सिद्ध पोर्टल पर उपलब्ध पंजीकरण से लेकर नौकरियों तक की जानकारियां कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों से साझा की।  

वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज केन्द्र में मुख्य अतिथि अजय पाण्डे ‘‘सत्यम’’ ने मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिलाओं एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर एक हुनर होता है, जिसे तराशने के लिए कौशल विकास योजना शुरू की गयी है। उन्होने कहा कि जन शिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चके लाभार्थियों को पोस्ट स्किल ट्रेनिंग के साथ साथ सफल उद्यमी बनने हेतु सभी प्रयास किये जाएंगे तथा लाभार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु जन नायक सुजीत पाण्डे मेमोरियल ट्रस्ट भी इनके रोजगार एवं स्वरोजगार में निरन्तर सहयोग प्रदान करेगा। 

निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘शांति एवं विकास के लिए युवा कौशल‘‘ है। जन शिक्षण संस्थान द्वारा कुल 16 कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य स्वावलम्बन को बढ़ावा देना है। लाभार्थियों को ऋण सम्बंधी ब्रोसर भी वितरित किये गये। मेंहदी प्रतियोगिता में सुश्री सादिया, सोनम एवं सायमा ने  क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कार्यालय के लेखा कम मैनेजर आई.पी. गुप्ता, अजय सहित अनुदेशिका सुश्री सरिता, प्रियंका, अनीता यादव, मंजू देवी, निशा एवं मानसी शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva