}); कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरस्कार से हुए सम्मानित

Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
18 July 2024   bharatiya digital news Admin Desk



कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरस्कार से हुए सम्मानित

भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 16 जुलाई को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तरूण कनरार उपस्थित थे। 

तरुण कनरार ने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित, मास्टर ऑपरेटर बैटरी ऑपरेशन राजेश कुमार एवं मास्टर ऑपरेटर कोक सार्टिंग प्लांट रामेश्वर प्रसाद को जून 2024 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। तरूण कनरार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देकर आगे भी इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं संचालन कार्मिक अधिकारी एमटीटी एचआर-एल एंड डी सुश्री मारेपल्ली तन्मयी द्वारा किया गया।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva