23 July 2024   Admin Desk



CG NEWS: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोखपाल पोटाकेबिन छात्र-छात्राओं का किया डेंगू टेस्ट

दंतेवाड़ा: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में डेंगू के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, द्वारा विकासखंड कटेकल्याण के अंदरूनी क्षेत्र में संचालित पोटाकेबिन मोखपाल में जा कर टीम द्वारा अध्ययनरत 10 छात्र-छात्राओं का आर.डी. किट से डेंगू के जांच में पॉजिटिव परिणाम परिलक्षित हुए। 

उक्त 10 प्रकरणों को डेंगू कन्फमेशन हेतु रक्त सैम्पल को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एलाईजा जांच हेतु भेजा गया। एलाईजा जाँच उपरांत सभी मरीजों के परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुऐ हैं। 

इस प्रकार उक्त पोटाकेबिन में कोई भी छात्र-छात्रा डेंगू से संक्रमित नहीं है। फिर भी हिदायते एवं पूर्व सावधानी बरतने के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि मलेरिया एवं डेंगू के बचाव के उपाय के तहत मच्छरदानी का उपयोग, गंदे पानी के स्त्रोत की सफाई एवं आस-पास की नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान अवश्य रखें।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE