Home >> State >> Chhattisgarh

25 July 2024   Admin Desk



जिले के स्वास्थ्य केन्द्र कस और रसेला को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र

गरियाबंद: कलेक्टर दीपक अग्रवाल के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसेला एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कस को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता द्वारा दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसेला को 85 प्रतिशत एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र कस को 82.99 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है।

सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये स्वास्थ्य सेवाओं की 6 अलग-अलग विभागों में मुल्यांकन किया गया। जिसके अंतर्गत ओ.पी.डी., आई.पी.डी., लैब, प्रसूती कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, परिवार नियोजन, दवाईयों की उपलब्धता, प्रसुति देखभाल, शिशु सुरक्षा, दंत चिकित्सा, संचारी रोग प्रबंधन मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुविधा सहित सामान्य प्रशासन आदि मानक के अनुसार मूल्यांकन किया गया। 

राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और वो क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित हुए।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva