नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत विकास के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जगदलपुर सहित देश में 57 स्थानों की पहचान की है और इस योजना के तहत 29 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है।
स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत उप-योजना 'चुनौती आधारित गंतव्य विकास' के अंतर्गत विकास के लिए छत्तीसगढ़ के 'मयाली बगीचा' सहित देश में 42 गंतव्यों का चयन किया गया है।
इसके अलावा पर्यटन मंत्रालय ने तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर सहित देश में 29 परियोजनाओं की पहचान की गयी है ।
उक्त जानकारी राज्य सभा में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम के अतारांकित प्रश्न के उत्त़र में दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva