नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति और जाने माने वैज्ञानिक भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि डॉक्टर कलाम का जीवन कठिन परिश्रम और संवेदनशीलता का अनूठा संयोजन था जिसने देश को विशेषकर युवाओं का प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर कलाम ने अपने कार्यों से सबसे को प्ररेणा दी और वे लोगों के राष्ट्रपति के नाम से जाने जाते थे।
श्री शाह ने कहा कि डॉक्टर कलाम कहते थे कि कोई भी लक्ष्य साहस और कडी मेहनत से हासिल किया जा सकता है। गृहमंत्री ने कहा कि उनके विचार आने वाली पीढियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva