रायपुर: कोलंबिया संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष इस दिन को इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु बतौर कारगिल विजय दिवस का आयोजन इस वर्ष भी संस्थान की कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की रासेयो इकाई तथा इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई कैंडल मार्च का आयोजन कर कारगिल युद्ध में शहीद जवानो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार पांडेय, डॉ शिव शंकर शुक्ला कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की एन एस एस इकाई के सागर साहू, डॉ नेहा दुबे, डॉ बीना गिडवानी, श्रीमती दिशा केशरवानी एवं एन एस एस इकाई के स्वयं सेवक तथा विद्यार्थीगण बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva