रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय से सम्बंधित कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयो द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन कोलंबिया कॉलेज के कैंपस में किया गया, जहा करीब 62 पौधों को रोपित किया गया।
विदित हो कि कोलंबिया संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण की परंपरा चली आ रही है जिसमें विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं सहभागी रहती हैं कार्यक्रम के दौरान ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह टुटेजा एवं सदस्यगण रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज चोपड़ा एवं सदस्यगण, छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ढींगरा तथा कोलंबिया ग्रुप के चेयरमैन किशोर जादवानी, सेक्रेटरी हरजीत सिंह हूरा, कॉलेज के सभी प्राध्यापक व छात्र छात्राये मौजूद थे।
इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा सघन वन वृक्षारोपण की महत्ता को बताया गया तथा छात्रों को वृक्षों की कमी से भविष्य में होने वाले परेशानियों से अवगत कराया। कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयो के कार्यक्रम अधिकारी सागर साहू, ओमेश साहू, महेंद्र साहू के साथ साथ रोटरेक्ट क्लब सदस्य राहुल गोस्वामी भी उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva