Home >> State >> Uttar Pradesh

30 July 2024   Admin Desk



UP NEWS: मृतक ऋतिक के पिता बोले विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह पर पूरा भरोसा

संवाददाता संतोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को बंथरा पहुंचकर मृतक ऋतिक पांडेय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने मृतक ऋतिक पाण्डेय के पिता इंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ बब्बन पाण्डेय को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। मृतक ऋतिक के पिता बब्बन पांडेय ने विधायक पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने और मामले को जातिगत रंग न देने की अपील की। 

बंथरा पहुंचे सरोजनीनगर विधायक ने कहा की मामले के सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में सूबे में सभी वर्गों को सुरक्षा, सम्मान और आगे बढ़ने का हर अवसर बिना भेदभाव समान रूप से मिल रहा है। 

इस दौरान ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी, भूपेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र तिवारी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, रमाशंकर त्रिपाठी, अनिल दुबे, श्याम तिवारी, कर्नल दयाशंकर दूबे, अतुल बाजपेयी, पिंटू शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला “टुन्नू”, प्रसून जोशी, रीना उपाध्याय, अन्नु त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि विमल तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी, पार्षद के एन सिंह, रमाकान्त मिश्रा “राजन”, राजू बाजपेयी, राजेश चावला, कमल कड़ायन मिश्रा, आशु शुक्ला, आर के मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष विवेक राजपूत, ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार रावत, नगर पंचायत बँथरा अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत रावत भी मौजूद रहे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva