03 August 2024   Admin Desk



डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

बेमेतरा Chhattisgarh: "डॉ. खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार" के लिए कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, आवेदन पत्र उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ सफलता की कहानी (अधिकतम दो पेज में एवं छायाचित्र/ विडियों सी.डी. संलग्न करे) प्रस्तुत करेंगे।

कृषकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2024 है, अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। 

उक्त सूचना की संपूर्ण जानकारी कृषि विभाग की वेबसाईट - https://agriportal.cg.nic.in/PortHi/ पर उपलब्ध है। पुरस्कार की राशि राशि रू. 2.00 लाख एवं प्रशस्ति पत्र।

पुरस्कार का कार्यक्षेत्र :-

कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसा कृषक, जो खेती में नव तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि के क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जावेगा।

पुरस्कार हेतु कृषकों से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लेखित गुण-दोष के आधार प्रर तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार छानबीन समिति द्वारा किया जावेगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जावेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

योग्यता का मापदण्ड :-

इस प्रतिस्पर्धा में केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहे हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत् आय कृषि से हो एवं तकाबी/ सिंचाई शुल्क/ सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva