संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा कोर कमेटी व मंत्रियों की टीम-30 की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि कोर कमेटी के पांचों सदस्य दो-दो सीट का जिम्मा संभालेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर व मझवां ब्रजेश पाठक सीसामऊ व करहल भूपेन्द्र चौधरी मीरापुर व कुंदरकी एवं धर्मपाल सिंह खैर व गाजियाबाद विधानसभा सीट संभालेंगे। यहां पर सभी रात्रि प्रवास भी करेंगे।मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन को मिली दो-दो सीटें। उपचुनाव में मिशन-10 के लिए संगठन व सरकार तैयार, रात्रि प्रवास भी करेंगे। विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब जीत का जिम्मा भाजपा की कोर कमेटी ने संभाल लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन दो-दो सीटों की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह अपनी-अपनी सीटों पर रात्रि प्रवास भी करेंगे।मुख्यमंत्री अयोध्या की मिल्कीपुर व अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह इसी सिलसिले में मंगलवार को अयोध्या जा रहे हैं। वह वहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने सौंपी विधानसभावार जिम्मेदारी विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी व सीसामऊ सीट शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के अपने 30 सहयोगियों को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने इसी टीम 30 में शामिल मंत्रियों से उनके प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक भी लिया। संगठन के नेताओं को भी दी जिम्मेदारी उपचुनाव वाली विधानसभा में संगठन के नेताओं को भी लगा दिया गया है। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। टीम 30 की पिछली दो बैठकों से अलग इस तीसरी बैठक में पार्टी के उन पदाधिकारियों को भी मुख्यमंत्री आवास बुलाया था, जिनको उपचुनाव की तैयारियों के लिए मंत्रियों के साथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी गई है। विपक्ष को कोई मौका नहीं देना। सूत्रों के अनुसार बैठक में यह भी तय हुआ कि जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ को मजबूत किया जाए। लोकसभा चुनाव में विपक्ष भ्रम फैलाने में कामयाब हो गया था, इसलिए इस बार विपक्ष को ऐसा कोई मौका नहीं देना है। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में इस बात पर भी खासा जोर दिया कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाए रखने के साथ-साथ हमें अपने सहयोगी दलों के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर उपचुनाव की तैयारियों को समय से पूरा करना है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva