रायपुर: छत्तीसगढ़ गांड़ा समुदाय की केंद्रीय संस्था गांड़ा महासभा के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज का प्रमुख महापर्व आगामी 8 सितंबर को राजधानी में नुआखाई पर्व धूमधाम से मनाने का शंखनाद आज किया गया । इस दौरान गाँड़ा महासभा के द्वारा नुआखाई महोत्सव 2024 कार्यक्रम में आगामी 15 सितंबर को जोरा लाभांडी स्थित सामाजिक भवन के लिए आरक्षित भूमि पर हजारों की संख्या में समाज के लोग एकजुट होकर, एक साथ पवित्र नवान्न ग्रहण करने का निर्णय लिया है और इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांड़ा महासभा के संयोजक रघुचंद निहाल को नुआखाई महोत्सव 2024 का मुख्य संचालक नियुक्त किया गया।
न्यू राजेंद्र नगर में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के संयोजक रघुचंद निहाल ने कहा नुआखाई पर्व हमारे समाज की पहचान है, हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया गया एक पवित्र और पावन पर्व है जो हम सबको जोड़ने का काम करता है। जिसमें हम सब लोग भी एकजुट होकर अपने आराध्य देवी देवताओं को आव्हान करते हुए उनका पूजा अर्चना कर नई फसल से बने भोग को चढ़ाते हैं, पूरा परिवार नवान्न ग्रहण करते हैं, सुख समृद्धि की कामना करते हुए और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते है।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से गांड़ा महासभा के रघुचंद निहाल, अध्यक्ष नारायण बाघ, समाज के वरिष्ठ नेता बनमाली छुरा, डमरू धर दीप, राजमोहन बाग,कमने सोना, सुरेंद्र बघेल, अभिमन्यु जगत, संतोष निहाल, बंटी निहाल, मंगल छत्री, आलेख बाघ, , सुशील दीप, हरिचरण महानंद, सहदेव सोनी, गुणधर नियाल , नीरू नायक, मोहन बाग,ईश्वर नाग,दिनेश बाघ, शशि तांडी, हिराधर सोनी, केशव निहाल, भीमराज तांडी आदि महासभा के सदस्य उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva