नई दिल्ली: देशवासियों में देशभक्ति की भावना को बढावा देने के लिए हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त तक समूचे देश में चलाया जायेगा। आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोगों से अनुरोध किया कि अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायें और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में वर्ष 2022 में शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दस करोड से अधिक लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे अपलोड किया। श्री शेखावत ने बताया कि देशभर में दो सौ से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को संसद सदस्य और मंत्री तिरंगा बाइक रैली निकालेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva