नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से किसान विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों के बारे में जान सकेंगे और उनके हानिकारक प्रभाव से अपनी फसलों को बचा सकेंगे।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कई लाभार्थी किसानों से बातचीत की। कार्यक्रम में लगभग पांच सौ किसान मौजूद थे।
केंद्र सरकार ने हाल में अधिक उपज देने वाली, जलवायु-अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की 109 किस्में जारी कीं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva