रायपुर: थैलेसीमिया रोगियों की सहायता हेतु आंजनेय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चालीस से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षको और कर्मचारियों ने थैलेसीमिया जैसे गंभीर रक्त विकार से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान किया।
काश फाउंडेशन, रायपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में मेडिकल टीम ने सभी दाताओं के स्वास्थ्य की जांच की और रक्तदान की प्रक्रिया को सुरक्षित और सहज बनाया। शिविर के अंत में सभी दाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
आंजनेय विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बी. सी. जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल थैलेसीमिया रोगियों की मदद करना नहीं है, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को विद्यार्थियों के बीच बढ़ावा देना है, ताकि वे समाज में जागरूकता फैला सकें। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं के योगदान की भी सराहना की।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रांजलि गनी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के वास्तविक मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva