जशपुरनगर: जिला जशपुर में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत 65 मोतियाबिंद मरीजों का सफल सर्जरी हुई, जिसमें सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 35 एवं जिला चिकित्सालय जशपुर में 30 मरीजों की सर्जरी हुई। जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद सर्जरी का आयोजन प्रत्येक सप्ताह विजिटिंग सर्जन द्वारा ऑपरेशन का संपादन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने बताया की इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे सप्ताह में एक दिन मोतियाबिंद सर्जरी हो रहा है जिसमें पात्र मरीजों का सफल सर्जरी किया जा रहा है इस अभियान में अब तक इस वित्तीय वर्ष में 721 मरीजों का निः शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है जिससे मरीजों को निःशुल्क परिवहन,भोजन तथा सर्जरी की सुविधा प्रदाय किया जा रहा है।
इस वित्तीय वर्ष में सरगुजा संभाग मे जिला जशपुर सबसे ज्यादा सर्जरी कराने वाला जिला है इसके साथ ही उन्होंने आम जन मानस से अपील कर इस निर्धारित दिवसों में अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया है तथा मोतियाबिंद सर्जरी संबंधित जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी तथा जिला प्रभारी सलाहकार का हेल्प लाइन नम्बर 9131318933, 9340797400 जारी कर शिविर की तिथि आदि की जानकारी हेतु सम्पर्क करने का भी अपील किया है इसके अतिरिक्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा नेत्र सहायक अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
इस मोतियाबिंद मुक्त अभियान में नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.एस. पैंकरा , जिला सलाहकार सत्येंद्र यादव, खुले यादव एवं विकासखंड से समस्त बी एम ओ, समस्त नेत्र सहायक अधिकारी, समस्त विकास खंड नोडल अधिकारी,नेत्र विभाग के कर्मचारी तथा सभी मितानिन बहनों का अहम एवं सराहनीय योगदान रहा है ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva