29 August 2024   Admin Desk



मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में पुलिस लाईन में बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री महोदय बृजेश पाठक, मुख्य सचिव उ.प्र. मनोज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार, पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर एवं अन्य विशिष्ट माननीयगण उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्णलीला सम्बन्धित भव्य झांकियो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया गया। 

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर महोदय द्वारा सभी आगन्तुक महानुभाव के साथ-साथ समस्त मीडिया कर्मियों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE