रायपुर RAIPUR,CG,INDIA: "छत्तीसगढ़ में फार्मेसी पेशे को बढ़ावा देने में एपीटीआई की भूमिका" विषय पर आधारित, एपीटीआई छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के सहयोग से कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी रायपुर में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान आमंत्रित वक्ताओं द्वारा फार्मेसी के क्षेत्र में अनुभव और यात्रा को साझा किया गया, जिसमें डॉ. दीपेंद्र सिंह [उपाध्यक्ष, एपीटीआई मध्य क्षेत्र], डॉ. अंबर व्यास [अध्यक्ष, एपीटीआई सीजी राज्य शाखा], डॉ. शेखर वर्मा [उपाध्यक्ष] शामिल थे। एपीटीआई सीजी राज्य शाखा], डॉ. अजाजुद्दीन [उपाध्यक्ष, सीजी राज्य शाखा], डॉ. शिव शंकर शुक्ला [सचिव। एपीटीआई राज्य शाखा], डॉ. विशाल जैन [एसोसिएट प्रोफेसर, यूआईओपी, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, उपाध्यक्ष, आईपीजीए, सीजी राज्य शाखा, पूर्व उपाध्यक्ष एपीटीआई सीजी राज्य शाखा] ने बैठक की अध्यक्षता की, डॉ. बीना गिडवानी [एपीटीआई राज्य शाखा], डॉ. नागेंद्र सिंह चौहान [औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर] इत्यादि शामिल थे। बैठक का संचालन डॉ. नेहा दुबे सहायक प्रोफेसर ने किया। बैठक में फार्मेसी संकाय के सभी शिक्षक, एम फार्मेसी के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे। किशोर जादवानी, अध्यक्ष, संस्था के सचिव हरजीत सिंह हुरा और फार्मेसी संकाय के प्राचार्यों ने विशिष्ट अतिथि को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva